।।😥 🌸भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि 🌸😢 ।।
आज नींद नहीं आ रही....
पापा खेल खिलौने देंगे इसी प्यार में बैठे हैं ।
होली संग खेलेंगे बच्चे इंतजार में बैठे हैं ।
बच्चे नहीं जानते भारत मां
|
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸🌸🌸
विद्या भारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर में बजरंग बली वर्षगाँठ कार्यक्रम सम्पन्न।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸🌸🌸🌸🌸🌸
दिनांक 15-02-19 को विद्यालय प्रांगण में विराजमान बजरंग बली स्वामी जी के स्थापना
|
सरस्वती केशवपुरम में श्रीगणेशजी की स्थापना की गई।
|
जिसमें रानी दुर्गावती के वंशज मान. कुं. लक्ष्मणराज सिंह मरकाम (आई.ई.एस.) ने मुख्य वक्ता के रूप में नगर के वरिष्ठ प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक, एवं अन्य प्रबुद्ध शिक्षाविदों को "कुं. शंकर शाह एवं कुं. रघुनाथ शाह" के जीवन पराक्रम पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
|
रानी दुर्गावती शोध संस्थान द्वारा "वीर बलिदानी कुं. शंकर शाह एवं कुं. रघुनाथ शाह" के पराक्रमी जीवन पर सरस्वती शिक्षा परिषद जबलपुर में व्याख्यान माला आयोजित की गई।
|
दुःखद समाचार
हमारे प्रेरणाश्रोत ,आधारस्तम्भ माननीय श्री रोशनलाल जी सक्सेना का 21 अगस्त 2018 को निधन हो गया है ।
उनकी अंतिम संस्कार 22 अगस्त 2018 को प्रातः 12 बजे भदभदा श्मसान स्थल पर संपन्न हुआ ।
|
sagar jila pracharya pradhanacharya baithak dinank 21 july ko laxmipura me hogi
|
सरस्वती शिशु मंदिर उ0 माध्य0 विद्यालय बुढार, शहडोल की
बहिन अंजली शर्मा
को हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2018 (वाणिज्य संकाय) में जिला प्रावीण्य सूची में
प्रथम स्थान
प्राप्त करने पर अध्यक्ष श्री छोटेलाल सरावगी. व्यवस्थापक श्रीमती नूतन पाईया, कोषाध्यक्ष व जिल
|
वाणिज्य समूह में आठवां स्थान भैया शिवम सोनी 93.6% सरस्वती शिशु मंदिर, कृष्ण नगर, सतना, नवां स्थान भैया विपिन मिश्रा 93.6% सरस्वती शिशु मंदिर, मनगवां, रीवा एवं नवां स्थान बहिन सोनम शर्मा 93.4% सरस्वती शिशु मंदिर, गोटेगांव, नरसिंहपुर ने प्राप्त किया |
|
कृषि समूह में चौथा स्थान भैया अर्पित रघुवंशी 94.6% सरस्वती शिशु मंदिर, संकटमोचन, छिंदवाड़ा ने प्राप्त किया |
|
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी (12 वीं) 2018 परीक्षा की प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर महाकोशल प्रांत के 4 छात्रों ने स्थान प्राप्त किए |
|
2 _ 10 वी -12 वी के भैया -बहिन जो SGFI में सहभागिता की है वे अपने प्रमाण पत्र दिये प्रारूप के अनुसार जिला खेल कार्यालय में दिनांक 15 अप्रैल 2018 तक जमा करें |
|
1 _ क्षेत्र एवम् अखिल भारतीय प्रतियोगिता में रहने वाले निर्णायक 23 मार्च 2018 तक परिषद
कार्यालय में संलग्न प्रपत्र भरकर भेजें |
|
🙏🎤यशस्वी पूर्व छात्र /छात्राओं,आत्मीय अभिभावक बन्धु/भगिनी एवम गणमान्य जनों 🎧
स्वर्ण जयन्ति महोत्सव में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बुढार/
🎤पहला कार्यक्रम 🎧
स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढार में स्वर्ण जयंती
|